लखनऊ में कल ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के मौके पर हनुमान मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात मार्ग में परिवर्तन किया है। लखनऊ में कल के अलावा 4 जून, 11 जून और 18 जून को बड़ा मंगल मनाया जाएगा। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को लखनऊ के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। खासकर पुराने हनुमान मंदिर अलीगंज और हनुमान सेतु मंदिर में विशाल मेले का आयोजन होता है। साथ ही अलग अलग जगहों पर भक्त भंडारों का आयोजन भी करते हैं। इसको देखते हुए चारों बड़े मंगल पर लखनऊ में यातायात मार्ग में परिवर्तन रहेगा। एसीपी यातयात ने बताया कि सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज एवं सिटी बसें पुरनिया रेलवे क्रासिंग और डालीगंज रेलवे क्रासिंग से कपूरथला और आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी बल्कि पक्का पुल या इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, वायरलेस चौराहा महानगर और सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जाएंगी।
Site Admin | मई 27, 2024 8:13 अपराह्न
लखनऊ में कल ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के मौके पर हनुमान मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात मार्ग में परिवर्तन किया