लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी मुकाबला ड्रॉ हो गया है। कल की पारी में यूपी के बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने नाबाद 105 रन बनाएं। इससे पहले बंगाल की टीम ने उत्तर प्रदेश के सामने जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य रखा था। बंगाल ने चौथे दिन तीन विकेट पर 254 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जवाब में अपनी दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने छह विकेट खोकर 162 रन बनाए थे।