मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 7:51 अपराह्न

printer

लखनऊ में इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की नेशनल बॉडी की बैठक सम्पन्न

लखनऊ में आज आयोजित इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की नेशनल बॉडी की बैठक हुई, जिसमें 12 राज्यों ने भाग लिया। इस बैठक में एसोसिएशन ने पेरिस पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता कपिल परमार को सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। 

उन्होंने कहा- पहली बार 64 वर्ष के इतिहास में जूड़े में ओलम्पिक या पैरालम्पिक पहला मेडल अभी कपिल को मिला है। प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स को काफी बढ़ावा दे रही है तो स्पोर्टिंग सक्टिविटी एक मेन स्ट्रीम काम अच्छा हुआ है, जिससे देश का और प्रदेश का भी नाम हुआ है।