लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ जूनियर 30 का आज आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में यूक्रेन और अमरीका समेत भारत के 125 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडीजी ट्रैफिक बी डी पालसन ने उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। वहीं उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में टेनिस का कल्चर तेज़ी से बढ़ा है।
Site Admin | मई 13, 2024 7:56 अपराह्न
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ जूनियर 30 का आज आगाज हुआ