सितम्बर 5, 2024 11:31 पूर्वाह्न

printer

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत 45 जनपदों के 555 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत 45 जनपदों के 555 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के बैंक खातों में बीमा प्रीमियम और यूनिफाॅर्म के लिये 37 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि भेजी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी भारत समृद्ध होगा।