लखनऊ मंडल के कुसुम्ही रेल खंड पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग काम आज से 11 सितंबर तक होगा। इस दौरान गोरखपुर से कुसुम्ही के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं 11 सितंबर को स्पीड ट्रायल के दौरान तीसरी लाइन पर संचालन शुरू हो जाएगा।
News On AIR | सितम्बर 7, 2023 6:28 अपराह्न | GORAKHPUR | Uttar Pradesh
लखनऊ मंडल के कुसुम्ही रेल खंड पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग काम 11 सितंबर तक होगा
