लखनऊ, जौनपुर, श्रावस्ती, बदायूं और कुशीनगर सहित विभिन्न जिलों में पूजा पंडालों से आज मां दुर्गा की विदाई हो रही हैं। सिंदूरदान और सिंदूर खेला की परम्परा के बाद शोभायात्रा निकालकर देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा रहा है। लखनऊ में गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए कृत्रिम तालाब बनाए गए है।
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ घाटों पर गोताखोरो को भी तैनात किया गया है।