उत्तर प्रदेश में लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में कल रात आग लगने की घटना के बाद ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। अस्पताल की निदेशक संगीता गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में सभी डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं।
कल रात अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगने के बाद आईसीयू सहित 200 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि अस्पताल में आग लगने के बाद कई मरीजों को केजीएमयू, बलरामपुर अस्पताल और सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आज तड़के बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ डीएम विशाख जी अय्यर और डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी प्रभावित मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा मिले।