मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 12:49 अपराह्न

printer

लखनऊ के लोक बंधु अस्‍पताल में कल रात भीषण आग लगने से 200 से अधिक रोगियों को सुरक्षित निकाला गया

लखनऊ के लोक बंधु अस्‍पताल की दूसरी मंजिल पर कल रात भीषण आग लगने पर दो सौ से अधिक रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रोगियों का तुरंत उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उत्‍तर प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक स्थिति का जायजा लेने कल रात ही घटना स्थल पर पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि अस्‍पताल के कर्मचारियों और आपात सेवाओं की त्‍वरित कार्रवाई से रोगियों को सुरक्षित निकाला जा सका।

 

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि सभी रोगियों को अन्‍य अस्‍पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

 

मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना शॉर्टसर्किट के कारण हुई। उन्‍होंने कहा कि घटना की विस्‍तृत जांच कराई जाएगी।