सितम्बर 9, 2024 10:59 पूर्वाह्न

printer

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत ढहने के मामले में भवन के मालिक खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत ढहने के मामले में पुलिस ने भवन के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना के कारणों की जांच को लेकर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। बीते शनिवार की शाम को हुए इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है।

 

वहीं इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लोकबंधु अस्पताल पहुंच कर यहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने डाॅक्टरों से भी बात की और घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों के साथ सरकार खड़ी है। हर संभव मदद की जाएगी।

 

समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी कल इमारत ढहने से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्‍येक व्‍यक्ति के निकट परिजन को दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रूपये दिए जाएंगे। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।