सितम्बर 7, 2024 8:48 अपराह्न

printer

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में आज शाम हरमिलाप नाम की तीन मंजिला इमारत ढह गई

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में आज शाम हरमिलाप नाम की तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबे 20 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के राहत आयुक्त ने बताया कि 8 एंबुलेंस मौके पर हैं और बचाव व राहत कार्य जारी है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।