अक्टूबर 3, 2024 8:35 अपराह्न

printer

लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर लगी टीवी स्क्रीन पर अब बसों की लाइव लोकेशन आयेगी नजर

लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर लगी टीवी स्क्रीन पर अब बसों की लाइव लोकेशन नजर आयेगी। इस सुविधा की शुरू आज से की जा रही है। इसकी निगरानी के लिये मुख्यालय और क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर कमांड सेंटर बनाये गये है। वहीं से बस अड्डे पर लगी स्क्रीन पर बसों की लोकेशन भेजी जायेगी परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि बसों की लाइव लोकेशन के लिये प्रदेश के 100 बस स्टेशन पर स्क्रीन लगाई गई है। इनमें 91 पर लाइव लोकेशन मिलनी शुरू हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से आलमबाग बस टर्मिनल और अवध बस स्टेशन पर इसकी सहूलियत मिलेगी। वहीं रोडवेज बसों में एडवांस और तत्काल में सीटों की बुकिंग के लिये राही ऐप पर सुविधा शुरू की गई है। मार्गदर्शन ऐप पर बस नम्बर डालकर लोकेशन ले सकेंगे।