मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 9:03 अपराह्न

printer

लखनऊवासियों में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए उत्साह

अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 अगस्त को लखनऊ आएंगे। उनके आगमन को लेकर परिवार के साथ ही शहर के लोग भी उत्साहित हैं। 17 महीनों के बाद लखनऊ आ रहे शुभांशु के स्वागत के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कई गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहेंगे।

 

प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि शुभांशु का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़ा गर्व का विषय है। शुभांशु शुक्ला जी स्पेस स्टेशन पर गए थे और सकुशल वापस आए है तो ये हमारे लिए पूरे देश के लिए गौरव की बात है। जिस दिन वो उत्तर प्रदेश की धरती पर अपना कदम रखेंगे। लखनऊ में आएंगे तो निश्चित रूप से हम सब लोग बहुत अच्छी तरीके से उनका स्वागत करेंगे।

 

शुभांशु शुक्ला की बड़ी बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन पूरा कर के शुभांशु पहली बार अपने शहर लौट रहे हैं। पूरा परिवार उनके लखनऊ पहुंचने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है और उनकी सफलता का जश्न मनाने का खास तैयारी कर रहा है। हम बहुत ज्यादा खुश है की फाइनली वो लोग लखनऊ वापस आ रहे है। हम तैयारी बिल्कुल कर रहे है की उनका प्रॉपर ग्रैंड वेलकम करा जाए। उनको प्रॉपरली उनकी सक्सेस पार्टी सेलिब्रेट करी जाए की उन्होंने इतना बड़ा मिशन अचीव किया है और वो वापस अपनी बर्थ प्लेस से आ रहे हैं। इससे अच्छी खुशी की बात और कोई नहीं हो सकती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला