मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 7:44 अपराह्न

printer

लक्ष्मी राजवाड़े ने रायपुर के तुलसी-बाराडेरा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पैंसठवीं वाहिनी मुख्यालय  में तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया

महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कल रायपुर के तुलसी-बाराडेरा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पैंसठवीं वाहिनी मुख्यालय  में तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में योग से बढ़कर कोई शक्ति नहीं है। हर साल इक्कीस जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है।

 

योगाभ्यास शिविर में जवानों को छत्तीसगढ़ योग आयोग के योग प्रशिक्षकों द्वारा आसन, प्राणायाम, ध्यान और योग के माध्यम से मानसिक तनाव दूर करने तथा शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष योग प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।