मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 1:41 अपराह्न

printer

लक्षद्वीप: मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से देश के सबसे छोटे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूरी

मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से देश के सबसे छोटे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्षद्वीप में आम चुनावों के पहले चरण में कल मतदान होगा। केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में केवल एक ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है और वह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। हालांकि लक्षद्वीप में चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो गया लेकिन लोगों से आपसी संपर्क के माध्‍यम से चुनाव प्रचार अभी जारी है।
लक्षद्वीप में चार उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वर्तमान सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के उम्‍मीदवार मोहम्‍मद फैजल, पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के उम्‍मीदवार हमदुल्ला सैयद, भारतीय जनता पार्टी समर्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) उम्‍मीदवार टी. पी. यूसुफ और निर्दलीय उम्‍मीदवार के. कोया लक्षद्वीप की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्र शासित प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया कि चुनाव के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधाओं सहित सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। लक्षद्वीप में 57,784 वैध मतदाताओं के लिए सभी दस द्वीपों में 55 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।