मई 24, 2025 8:17 अपराह्न

printer

लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के अपराधी अंगद सिंह चंडोक को सीबीआईअमरीका से भारत ले आई है

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-सीबीआई लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के अपराधी अंगद सिंह चंडोक को अमरीका से भारत ले आई है। वह वर्ष 2014 में बैंक धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में सीबीआई द्वारा वांछित था। आरोपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वर्ष 2016 में भारत से भाग गया था। उसे अपराधी घोषित करते हुए अदालत द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे।

    रेड नोटिस के आधार पर उसे 23 मई को अमरीका से प्रत्‍यर्पित किया गया इसके बाद नई दिल्‍ली के इन्दिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर संबंधित अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    इससे पहले सीबीआई ने वर्ष 2017 में इंटरपोल के माध्‍यम से उसके खिलाफ एक रेड नोटिस जारी किया था और जिसे वांछित अपराधी को ट्रैक करने के लिए दुनिया भर में सभी प्रवर्तन एजेंसियों को प्रसारित किया गया था। रेड नोटिस के कारण ही वांछित अपराधी को अमरीका से भारत प्रत्‍यार्पित किया जा सका।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला