ब्रिटेन की राजधानी लंदन में वहां की संसद के उच्च सदन-हाउस ऑफ लॉर्ड्स में राष्ट्रवादी नेता दादाभाई नौरोजी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। दादाभाई नौरोजी औपनिवेशिक दौर में ब्रिटिश संसद के लिए चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय थे। दादाभाई नौरोजी का जन्म सितंबर, 1825 में मुंबई में हुआ था। राजनीतिक परिदृश्य में एक प्रभावशाली नेता बनने से पहले वे व्यवसायिक कार्यो से वर्ष 1855 में पहली बार ब्रिटेन गए थे।
इस अवसर पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुराईस्वामी ने दादाभाई नौरोजी की विरासत तथा भारत और ब्रिटेन के राजनीतिक तथा सामाजिक जीवन में पारसी समुदाय के प्रभाव का उल्लेख किया। दादाभाई नौरोजी 1907 में भारत लौट गए। दादाभाई नौरोजी का निधन जून 1917 में मुम्बई में हुआ।