मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियों में तेरह जून से तेजी आएगी। इसके बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा। अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी उत्तरप्रदेश से नागालैंड तक तक विस्तारित है। इसके असर से प्रदेश में कल एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
वहीं, कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा बस्तर संभाग के दक्षिणी जिले तथा दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।