टेनिस में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन एटीपी फाइनल 2024 के अपने पहले मैच में जीत हासिल करने में नाकाम रहे। इटली की सिमोन बोलेली और एन्ड्रीया वावस्सोरी की जोड़ी ने भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को ग्रुप स्टेज में सीधे सैटो में हराया।
ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में बोपन्ना और एब्डेन का मुकाबला शीर्ष वरीय एल साल्वाडोर के मार्सेलो एरेवालो और क्रोएश्यिा के मेट पाविक से होगा। आखरी ग्रुप मैच में बोपन्ना और एब्डेन केविन क्रावित्ज़ और टीम पुट्ज़ की जर्मनी जोड़ी से खेलेंगे।
सभी खिलाडी या टीम अपने समूह में सभी दूसरे खिलाडियों या टीमों से मुकाबला करेंगे। ग्रुप स्टेज के बाद हर समूह से दो शीर्ष खिलाडी या टीमे सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।