मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 1:37 अपराह्न

printer

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस में पुरुष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस में पुरुष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बोपन्‍ना और एब्डेन ने स्‍पेन रॉबर्टो कारबालिस बेना और अर्जिटीना के फेडेरिको कोरिया की जोड़ी को 6-2, 6-6 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। प्री कवार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन का सामना अर्जेंटीना के आंद्रेस मोल्टेनी और मैक्सिमो गोंजालेज की जोड़ी से होगा।  मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में, रोहन बोपन्ना और अल्डिला सुत्जियादी ने नीदरलैंड की डेमी शूअर्स और स्‍पेन के टिम पुत्ज़ की जोड़ी को 7-6, 7-6 से हराकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
 
 
इस बीच, एन. श्रीराम बालाजी और गुइडो आंद्रेओज़ी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष सिगल्‍स में बड़े उलटफेर में पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता कार्लोस अलकराज को नीदरलैंड के बोटिक वान डे ज़ैंडस्चुल्प से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। आज के प्रमुख मुकाबलों में, जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचेवेरी से होगा। इटली के जानिक सिनर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल से होगा।