मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:40 पूर्वाह्न

printer

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एब्‍डन एटीपी फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोग‍िता में आज अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे

रोहन बोपन्‍ना और उनके ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्‍यू एब्‍डन आज शाम एटीपी फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोग‍िता में अपना तीसरा और अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे। पुरूष डबल्स में इस जोड़ी का मुकाबला जर्मनी के केविन क्राविज और टिम प्‍यूट्ज की जोड़ी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे से शुरू होगा।

 

ग्रुप चरण के पहले मैच में रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एब्‍डन की जोड़ी को इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावासोरी से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरे मैच में यह जोड़ी अल-सल्‍वाडोर के मार्सेलो एरेवलो और क्रोएशिया के माटे पेविक की जोड़ी से हार गई थी। पहले दोनों मैच में हार के बाद बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

 

पुरूष सिंगल्‍स में अपने अपने ग्रुप में जैनिक सिनर और टेलर फ्रि‍ज विजयी रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर गए हैं। सेमीफाइनल मैच कल खेले जाएंगे।

 

एटीपी फाइनल्‍स में शीर्ष आठ सिंगल्‍स खिलाड़ी और शीर्ष आठ डबल्‍स टीमें पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन के आधार पर भाग लेती हैं। प्रत्येक खिलाड़ी या टीम को अपने ग्रुप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक दूसरे के साथ खेलना होता है। प्रत्‍येक ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी या टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला