रोहतास जिले में सोन नदी के जलस्तर को लेकर अच्छी खबर आई है। यहां नदी के जलस्तर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कमी आने से तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा टल गया है। वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी लोगों को राहत मिली है।
रोहतास जिले में सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश थमने के बाद नदी के जलस्तर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। पिछले चोबीस घंटे के दौरान नदी के जलस्तर में तीन से चार फीट की कमी दर्ज की गई है। इससे सोन तटीय इलाके में उत्पन्न बाढ़ का खतरा टलता दिख रहा है।
साथ ही कैमूर पहाड़ी से निकली नदियों का प्रवाह में कम हो जाने से नौहट्टा और रोहतास प्रखंड में बाढ़ के पानी में कमी आने से लोगो को राहत मिली है। वही एक दिन पूर्व बराज में पांच लाख क्यूसेक पानी पहुंचता था, जो अब घटकर ढाई लाख क्यूसेक रह गया है। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार में बताया कि बराज के उनहत्तर फाटक को खोलकर पानी के दबाव को नियंत्रित किया गया है।