रोहतास जिले में सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हमारे संवाददाता चंदन कुमार ने बताया है कि जलस्तर बढ़ने से इंद्रपुरी बराज के पैंतीस गेटों को खोल दिया गया है। झारखंड की कोयल नदी व छतीसगढ़ की कनहर नदी से भारी मात्रा में पानी पहुंचने से सोन की जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
सोन तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सूचना पर तिलौथू, रोहतास व नौहट्टा आदि क्षेत्रों के सोनतटीय इलाकों के लोगों को अलर्ट किया गया है। वहीं सोन डीला से किसानों व चरवाहों को दूर रहने का निर्देश दिया गया है। नौहट्टा व रोहतास प्रखंड में तेज बहाव के कारण कटाव हो रहा है। इससे किसान चिंतित हैं।
वहीं पानी बढ़ने से इंद्रपुरी बराज पर बढ़ते दवाब को नियंत्रित रखने के लिए बराज के उनहत्तर गेटों में से पैंतीस को खोला गया है।