मई 11, 2024 12:19 अपराह्न

printer

रोहतक में आकाशवाणी केंद्र का एंटीना गिरने से की मीडियम वेव का प्रसारण बाधित

हरियाणा के रोहतक में, आकाशवाणी केंद्र में एंटीना गिरने से की मीडियम वेव के प्रसारण में बाधा पड़ी है। कल तूफान के कारण रोहतक केंद्र का 50 साल पुराना 20 किलोवाट का मीडियम वेव ट्रांसमीटर ढह गया, जिससे कल रात 9 बजे से प्रसारण बंद हैं। हालाँकि, आकाशवाणी रोहतक की एफएम सेवाएँ जारी हैं।