रोम में ईरान और अमरीका के बीच पाँचवें दौर की परमाणु वार्ता बिना किसी निर्णय के कल संपन्न हो गई। ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आगे की बातचीत के लिए दोनों देश शीघ्र ही मिलने पर सहमत हुए।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने वार्ता के बाद बताया कि अमरीका के साथ परमाणु वार्ता जटिल होने के कारण दो या तीन बैठकों में पूरी नहीं की जा सकती। श्री अराघची ने वार्ता की मेजबानी के लिए इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी को भी धन्यवाद दिया।