मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 1, 2024 8:29 अपराह्न

printer

रोमानिया में नई संसद के लिए मतदान जारी

रोमानिया में नई संसद के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में दूसरे देशों में रहने वाले लोगों सहित 180 लाख से अधिक मतदाता चैंबर ऑफ डेप्युटीज की 332 और सीनेट की 137 सीटों के लिए मतदान कर सकते हैं।

 

    देश के 42 निर्वाचन क्षेत्रो के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुआ। यह मतदान भारतीय समयानुसार देर रात में समाप्‍त होगा।

 

    31 राजनीतिक दलों तथा गठबंधनों और 19 राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक संगठनों के आठ हजार से अधिक उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

    पिछले सप्‍ताह राष्‍ट्रपति चुनाव के पहले दौर में निर्दलीय उम्‍मीदवार कैलिन जॉर्जस्‍क्‍यू की जीत  के बाद  देश में अशांति फैल जाने के कारण शीर्ष अदालत ने फिर से मतगणना  के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान इस महीने की 8 तारीख को होना है।