रोमानिया में प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकू ने इस वर्ष 4 मई को राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा की है। काउंटी परिषद के नेतृत्व सहित अन्य पदों के लिए उसी दिन आंशिक स्थानीय चुनाव होंगे। रोमानिया के सत्तारूढ़ गठबंधन ने 8 जनवरी को 4 मई और 18 मई को दो-चरण में राष्ट्रपति चुनाव कराने पर सहमति व्यक्त की।