रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में आज एक आठ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में हुए विस्फोट से कई मंजिलें ढह गईं। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।
विस्फोट से पास के एक हाई स्कूल की खिड़कियाँ भी टूट गईं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट से इमारत की दो मंजिलें पूरी तरह ढह गईं और नीचे के अन्य अपार्टमेंट भी प्रभावित हुए। विस्फोट का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। दमकलकर्मियों ने ब्लॉक के ढहने की आशंका के चलते सभी 108 अपार्टमेंट खाली कराने का आदेश दिया है।