भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर जीत की रणनीति पर चर्चा की। श्री चौहान ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा पार्टी का सिर्फ नारा नहीं बल्कि संकल्प है।
उन्होंने रोजगार, महिला अपराध जैसे गंभीर मुद्दों और प्रदेश में गठबंधन की सरकार के घोटालों, भ्रष्टाचार और नाकामियों को जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया।