नवम्बर 14, 2025 9:55 अपराह्न

printer

रोटरी की सामूहिक सद्भावना और निस्वार्थ सेवा देश के सेवा परमो धर्म: के आदर्श से मेल खाती है: उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज कहा कि नागरिकों, सामुदायिक समूहों और कॉर्पोरेट भागीदारों के निरंतर प्रयास राष्ट्र की नैतिक और सामाजिक पूंजी के निर्माण में सहायक हैं। उपराष्ट्रपति ने यह बात नई दिल्ली में रोटरी तेजस – विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम में कही।

 

 

श्री राधाकृष्णन ने विकास को एक सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने सार्थक बदलाव लाने के लिए एक समान उद्देश्य के साथ विविध व्यक्तियों को एकजुट करने की रोटरी की क्षमता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि रोटरी ने जन स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वच्छ जल की उपलब्धता, पर्यावरण संरक्षण और शांति स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि रोटरी की सामूहिक सद्भावना और निस्वार्थ सेवा देश के सेवा परमो धर्म: के आदर्श से मेल खाती है।

   

 

श्री राधाकृष्णन ने कहा कि तेजस ज्ञान के प्रकाश और करुणा का प्रतीक है, जो आधुनिक युग में परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर पोलियो उन्मूलन में रोटरी की भूमिका पर भी जोर दिया, जहां संगठन ने अपने प्रमुख वैश्विक पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में 2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

 

 

श्री राधाकृष्णन ने सभी रोटरी के सदस्‍यों से प्रगति और नवाचार के पथप्रदर्शक के रूप में अपना काम जारी रखने का आग्रह किया। उन्‍होंने इन सदस्‍यों को देश भर में कौशल विकास, पर्यावरणीय स्थिरता, डिजिटल साक्षरता और स्वास्थ्य सेवा की सुलभता को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला