श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक महीने तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 की घोषणा की है। इसका उद्देश्य संगठन के सभी स्तरों पर स्वच्छता प्रथाओं को संस्थागत बनाना और लंबित कार्यों को कम करना है। अगले महीने की 2 तारीख से शुरू होने वाला यह अभियान उत्तरदायी शासन, पारदर्शिता और नागरिक-प्रथम दृष्टिकोण के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने पर केंद्रित है। इसमें यह भी कहा गया है कि सरकार स्वच्छता को संस्थागत बनाने और मंत्रालय, उसके स्वायत्त निकायों और क्षेत्रीय संरचनाओं में प्रशासनिक कार्यों में लंबित कार्यों को कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
Site Admin | सितम्बर 16, 2025 3:58 अपराह्न
रोजगार मंत्रालय ने एक महीने चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 की घोषणा की
