जुलाई 30, 2024 3:03 अपराह्न

printer

रोगियों को प्रताड़ित कर रही है प्रदेश सरकारः कंवर प्यार सिंह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कंवर प्यार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार रोगियों को पूर्व में सरकार द्वारा दी गई राहत हिमकेयर जैसी योजना को रोगियों से छीन कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार को पूर्व में मिली सुविधाओं में आगे बढ़ते हुए उन्हें और सुविधा प्रदान करना चाहिए था, उल्टा प्रदेश की सरकार मिल रही सुविधाओं को भी छीनने का काम अस्पतालों में हिमकेयर सुविधा बंद करने से कर रही है।
 
 
प्रदेश सरकार समाज के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विभागों  में जिस तरह के तुगलकी फैसला ले रही है उससे ऐसा लगता है की प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को परेशान करने का मन बना लिया है।
 
 
जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश की पूर्व सरकार ने आयुष्मान योजना से वंचित व्यक्तियों को हिमकेयर के अधीन लाकर उन्हें इलाज के लिए एक बड़े सहारे का काम किया था मगर इस सरकार की कार्यशैली से लगता है कि फैसला करते हुए उन्होंने रोगियों की बिल्कुल भी परवाह न करते हुए उनकी परेशानी बढ़ाने का काम किया है गरीब एवं मध्यम वर्ग के लाखों रोगी इस योजना का लाभ लेकर राहत महसूस कर रहे थे, अब सरकार ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया है बीमारी की हालत में सरकार से सहायता बंद होने से जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करें और रोगियों को मिल रही सुविधा को अभिलंब जारी रखें, ताकि जनता को राहत मिल सके।
 
 
उन्होंने सरकार से यह भी निवेदन किया कि शिमला के आईजीएमसी में यूरोलॉजी के विभाग को बंद करना अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए एक और परेशानी वाला फैसला है सरकार को चाहिए कि आईजीएमसी में विभाग को इस तरह बिल्कुल बंद ना करें, वहां भी रोगियों को यह सुविधा मिलती रहनी चाहिए। यूरोलॉजी के पूरे विभाग को ही बंद कर देना उचित निर्णय नहीं है यह रोगियों और तीमारदारों को परेशानी देने वाला कदम है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला