नवम्बर 18, 2025 8:53 अपराह्न

printer

रोगाणुरोधी प्रतिरोध का समाधान सामूहिक कार्रवाई से ही संभव है: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने आज कहा कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध जन स्वास्थ्य से जुड़ी एक प्रमुख चिंता है जिसका समाधान सामूहिक कार्रवाई से ही संभव है। नई दिल्ली में रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर राष्ट्रीय कार्य योजना के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करने के बाद उन्‍होंने यह बात कही।

 

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध विशेष रूप से शल्य चिकित्सा, कैंसर उपचार और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल में गंभीर जोखिम है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से रोग प्रतिरोधक दवाओं का अत्‍यधिक प्रयोग किया जा रहा है और इस बारे में तत्‍काल सुधारात्मक उपाय करने होंगे।

 

    रोगाणुरोधी प्रतिरोध की पहचान एक वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में की गई है और इसके कारण उपचार में देरी होती है। फलस्‍वरूप प्रतिरोधी सूक्ष्मजीवों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है और स्वास्थ्य देखभाल की लागत बढ़ जाती है।