मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 7:41 पूर्वाह्न

printer

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की

कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के आरंभिक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया।

बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अजिंक्य रहाणे की नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए।

बेंगलुरू के स्टार गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए। जवाब में बेंगलुरू ने विराट कोहली और फिलिप साल्ट के बीच 95 रन की साझेदारी की बदौलत 17वें ओवर में केवल तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।

अपना 400वां टी-20 मैच खेल रहे विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

मैच दोपहर बाद साढे तीन बजे से खेला जाएगा। चेन्‍नई में दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्‍स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच शाम साढे सात बजे शुरू होगा। इससे पहले, आईपीएल के 18वें संस्‍करण की कल शाम भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हुई।

इसमें सुप्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़, दिशा पटानी का शानदार प्रदर्शन और करण औजला के सिग्नेचर स्वैग के साथ-साथ शाहरुख खान का करिश्मा भी दिखाई दिया।

 

पूलसे/0444