मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 9:25 पूर्वाह्न

printer

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बहर किया, ट्रंप का समर्थन करने की घोषणा की

अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अपना अभियान स्‍थगित कर दिया है और रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार और पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की घोषणा की है। श्री कैनेडी ने अपने संबोधन में कहा कि वे चुनाव में जीत के प्रति आश्‍वस्‍त नहीं है। हालांकि श्री कैनेडी ने स्पष्ट किया कि वे अभियान स्थगित कर रहे हैं न कि समाप्‍त। उन्‍होंने कहा कि वे उन दस प्रमुख राज्‍यों के मतपत्रों से अपना नाम वापस लेने की योजना बना रहे हैं जहां वें श्री ट्रंप को वोटों का नुकसान पहुंचा सकते हैं। श्री कैनेडी ने अप्रैल 2023 में डेमोक्रेट पार्टी का राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनने के लिए चुनावी अभियान शुरू किया था।