ग्रैंड मास्टर नारायणन एसएल और ग्रैंड मास्टर दिप्तायन घोष ने अपने दोनों रैपिड गेम जीतकर फिडे विश्व कप 2025 के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। उधर अरोण्यक घोष भी पणजी में पहले दौर के टाईब्रेक के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में पंहुचे।
फिडे विश्व कप 2025 एकल-एलिमिनेशन नॉक-आउट टूर्नामेंट के रूप में खेला जाता है, जिसमें 82 देशों के 206 खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद कप के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। 6 भारतीय खिलाडियों ने रविवार को दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली थी और अब वे उन आठ अन्य खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे, जिन्हें प्रतियोगिता में शीर्ष 50 रैंकिंग वाले खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण पहले दौर में बाई मिली थी। भारत ने तीसरे दौर में एक स्थान पहले ही सुनिश्चित कर लिया है क्योंकि कार्तिक आज दूसरे दौर में ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम के साथ खेलेंगे।