मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 1:49 अपराह्न

printer

रैतिक परेड का नेतृत्व करने वाली महिला कमांडर सम्मानित

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड का नेतृत्व करने वाली महिला कमांडरों को राजभवन में सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मातृशक्ति को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण रहा। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं और यह नारी सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।
राज्यपाल ने सभी महिला परेड कमांडरों, अश्व दल मार्च पास्ट की महिला घुड़सवारों और हिम रक्षक डेयरडेविल्स डेमो की 17 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने परेड के दौरान और परेड से पूर्व की तैयारियों और प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया।