रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारों के दौरान बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए जल्द से जल्द नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। श्री वैष्णव ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और स्टेशन परिसरों में बनाए जा रहे अधिकार क्षेत्र का जायजा लिया। त्योहारों के दौरान यात्रियों के निर्बाध प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर स्थायी अधिकार क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थायी अधिकार क्षेत्र का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने कहा कि टिकटों की बिक्री खिड़की अधिकार क्षेत्र वाले स्टेशन के भीतर स्थानांतरित कर दी जाएगी।