अगस्त 3, 2025 1:44 अपराह्न

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने भावनगर-अयोध्‍या छावनी साप्‍ताहिक रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज भावनगर रेलवे स्‍टेशन से भावनगर-अयोध्‍या छावनी साप्‍ताहिक रेलगाडी को झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री वैष्‍णव ने रीवा से पुणे और जबलपुर से रायपुर के लिए दो अन्‍य रेलगाडियों को भी वर्चुअल रूप से झंडी दिखाई। उन्‍होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 34 हजार किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई गईं जो कि भारतीय रेलवे में हो रहे व्‍यापक बदलाव का प्रमाण है। भावनगर रेलवे स्‍टेशन पर रेल मंत्री ने कहा कि देश में एक हजार तीन सौ रेलवे स्‍टेशनों का पुनर्विकास विश्‍व की सबसे बडी स्‍टेशन पुनर्विकास परियोजना है। 
 
 
इस अवसर पर श्री वैष्‍णव ने गुजरात के लिए भी कई घोषणाएं कीं। बाद में रेल मंत्री ने नवागांव स्थित एपीपीएल कंटेनर यार्ड का दौरा किया और विकसित भारत चर्चा में भाग लिया।