रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुजरात के भावनगर और अयोध्या छावनी के बीच साप्ताहिक रेलगाडी को आज झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे मध्यप्रदेश के रीवा से पुणे के बीच तथा जबलपुर और रायपुर के बीच चलने वाली गाडियों को भी वर्चुअल माध्यम से झंडी दिखाएंगे।
इन नई रेलगाडि़यों से गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों को लाभ होगा।
आज रेलगाड़ियों को रवाना करने के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और निमु बेन बामनिया भी उपस्थित रहेंगे।