मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 9:11 अपराह्न

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावोस में स्विस फेडरल रेलवे के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में हिस्‍सा लेने से पहले आज स्विस फेडरल रेलवे के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने सुरक्षा प्रौद्योगिकियों और रखरखाव प्रथाओं पर व्‍यापक चर्चा की। श्री वैष्णव ने भारतीय रेलवे प्रणाली के भीतर परिचालन दक्षता और सुरक्षा बढ़ाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को समझने के लिए स्विस विशेषज्ञों से भेंट की। इस अवसर श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हमेशा सरकार को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेड-इन-इंडिया उत्पादों में महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय रुचि है।

विश्व आर्थिक मंच की 2025 की वार्षिक बैठक इस महीने की 20 से 24 तारीख तक दावोस-क्लोस्टर्स में हो रही है। दावोस में 55वें विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में भारत मंडप में आठ राज्य शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक दुनिया भर की कंपनियों के अधिकारियों से निवेश के अवसर मांग रहा है। केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जिन्होंने विश्व आर्थिक मंच 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।