मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 10:40 पूर्वाह्न

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 5-7 वर्षों में नई प्रौद्योगिकियों से रेल यात्रा का अनुभव बदल जाएगा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग, नई आधुनिक ट्रेनों की शुरूआत और अगले वर्ष विद्युतीकरण पूरा होने के साथ ही देशभर में अगले पांच से सात वर्षों के भीतर रेल यात्रा के अनुभव में अभूतपूर्व बदलाव होने वाले है। श्री वैष्णव कल शाम कोझिकोड में एक मीडिया कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये की लागत से 1334 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से 1100 स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि भारत की विशाल रचनात्मक क्षमता का उपयोग करने के लिए सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान की श्रृंखला स्थापित करने की योजना बना रही है। उन्होंने घोषणा की कि कोझिकोड रेलवे स्टेशन के निकट सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र विकसित किया जाएगा जिसके लिए पांच एकड़ रेलवे भूमि की पहचान की गई है।