रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया जहां उन्होंने त्योहारों पर यात्रियों के लिए की गई विशेष सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। रेल मंत्री ने स्टेशन पर रेलगाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से बातचीत भी की। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल और रेल अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत में श्री वैष्णव ने समुचित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की सराहना की।
इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए यात्रियों की भी प्रशंसा की। श्री वैष्णव ने बताया कि पिछले वर्ष रेलवे ने दीपावली और छठ के अवसर पर 4,500 विशेष रेलगाड़ियां चलाई थी। जबकि, इस वर्ष 7,435 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। रेल मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक इन रेल गाड़ियों से यात्रा करने वालों की संख्या 51 लाख हो गई है।