रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर और हरी झंडी दिखाकर पीलीभीत से मैलानी रेलखंड पर आमान परिवर्तन के बाद रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने वर्चुअल सम्बोधन में रेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक एक सौ सत्तावन स्टेषनों का पुनर्निर्माण किया गया है और सरकार ने यूपी के लिए रेल बजट 18 गुना बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ 1300 करोड़ रूपये राज्य को रेल विकास के लिए मिलता था और अब 19 हजार 848 करोड़ रूपया मिल रहा है। रेल सेवा शुभारंभके दौरान पीलीभीत में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत-शाहगढ़ और पीलीभीत-मैलानी के बीच ट्रेन संचालन शुरू होने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे और पर्यटन को भी गति मिलेगी।