रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेनों में क्षेत्रीय व्यंजन परोसने के मुद्दे पर आज अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। रेल भवन में एक बैठक में श्री वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि इस पहल से यात्रियों को विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति और स्वाद की महक मिलेगी। श्री वैष्णव ने यह भी कहा कि आई आर सी टी सी वेबसाइट पर फर्जी यूजर आईडी बनाने वालों की संख्या प्रतिदिन एक लाख से घटकर मात्र पांच हजार रह गई है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ से अधिक फर्जी खाते निष्क्रिय किए गए हैं और 2 करोड़ से अधिक यूजर आईडी पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। श्री वैष्णव ने सभी यात्रियों के लिए टिकट प्रणाली आसान और सुगम बनाने के भी निर्देश दिए।
Site Admin | दिसम्बर 13, 2025 9:06 अपराह्न
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेनों में क्षेत्रीय व्यंजन परोसने परअधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया