अक्टूबर 24, 2025 7:46 पूर्वाह्न

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारों के लिए विशेष ट्रेनों की स्थिति की समीक्षा की

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, नई दिल्ली में रेल भवन स्थित वॉर रूम से त्योहारों के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कल अधिकारियों के साथ बातचीत की और छठ पूजा से पहले रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ की निगरानी और प्रबंधन के लिए रेल भवन मे वॉर रूम की स्थापना की गई है।

   

श्री वैष्णव ने कहा कि देश भर में तीन स्तरीय वॉर रूम शामिल हैं, एक डिवीजन स्तर पर, एक जोनल स्तर पर और एक रेलवे बोर्ड स्तर पर। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड में, डिवीजन और जोनल दोनों बेड़े परिचालन का समन्वय करते हैं। मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त, प्रत्येक प्रमुख स्टेशन पर एक छोटा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रणाली सभी स्टेशनों के समन्वित प्रबंधन को सक्षम बनाती है।

   

नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा, अगले तीन दिनों में 1500 विशेष ट्रेनें चलाई जाएँगी। औसतन प्रत्‍येक दिन तीन सौ विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी। इस महीने की पहली तारीख से अगले महीने की 30 तारीख तक, 61 दिनों की अवधि में, देश भर में 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।