रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज बिहार के पटना जंक्शन से सात ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएंगे। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस तथा चार पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेलमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि ये तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली, दरभंगा से मदार जंक्शन और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेंगी।
देश भर में अबतक कुल 12 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है, इनमें से 10 बिहार से चलती हैं। तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरूआत के बाद, अमृत भारत ट्रेनों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। चार नई पैसेंजर ट्रेनें बिहार के नवादा, इस्लामपुर, बक्सर और झाझा जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी।