मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 8:17 अपराह्न

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – आने वाले कुछ वर्षां में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना होगी पूरी, कर्णप्रयाग तक पहुंचेगी रेल

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत पौड़ी गढ़वाल के जनासू के बीच बन रही टी-8 और टी-8-एम सुरंग आज आरपार हो गई है। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनासू में रेल परियोजना की सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में शामिल हुए।
 
 
श्री वैष्णव ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षां में इस परियोजना को पूरा करके कर्णप्रयाग तक रेल की आवाज सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन भारत में पहली रेल चली थी।
 
इससे पहले श्री वैष्णव ने ऋषिकेश के योग नगरी स्टेशन पहुंचकर कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।
 
 
निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री के साथ हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी भी उपस्थित रहे।