रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा कर पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि लोगों के अनुरोध के बाद विरासत को संजोय रखने के लिए स्टेशन के डिजाइन को संशोधित किया गया है।
स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते ‘तोरण’ जैसी प्रमुख कलाकृत्तियां शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है और इसे अगले साढ़े तीन वर्षों के भीतर पूरा करने की योजना है।
श्री वैष्णव ने बताया कि गुजरात में अब तक 97 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है और पूरे राज्य में यह जल्द ही शत-प्रतिशत हो जाएगा।
गुजरात के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात को रेल के विकास के लिए रिकॉर्ड 17 हजार 155 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि दाहोद स्थित रेल इंजन निर्माण कारखाना जल्द ही पूरा होने की संभावना है और शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
श्री वैष्णव ने पटरी बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया और आणंद हाई स्पीड रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।