जून 20, 2025 1:24 अपराह्न

printer

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने रूस में सउदी अरब के परिवहन और लॉजिस्टिक सेवा मंत्री सालेह अलजासेर के साथ बैठक की

 
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने रूस में सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक मंच से अलग सउदी अरब के परिवहन और लॉजिस्टिक सेवा मंत्री सालेह अलजासेर के साथ बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं ने अपने-अपने देश की इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं और इस क्षेत्र के लॉजिस्टिक कॉरिडोर के बारे में चर्चा की। रेल और लॉजिस्टिक क्षेत्रों सहित समग्र आपसी सहयोग पर भी बातचीत हुई। 
 
 
श्री वैष्‍णव ने रूस के रेल विभाग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ओलेग बेलोजेरोफ और उनकी वरिष्‍ठ प्रबंधन टीम के साथ भी बैठक की। इसमें उच्‍च गति वाली रेलगाडियों और दोनों देशों के रेल क्षेत्र की विभिन्‍न प्रणालियों में तकनीकी नवाचारों से जुडी नई परियोजनाओं पर चर्चा की।